जिला संवाददाता-तनीश गुप्ता
खंडवा।। जिले के एक छोटे से गांव ग्राम कोटवाड़ा जिला खंडवा के निवासी भारत सिंह राठौड़ की पुत्री वैष्णवी राठौर ने योग के क्षेत्र में कई सफलता अर्जित करते हुए थाईलैंड बैंकॉक में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय साउथ एशियन योग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मेडल हासिल कर अपने गांव जिले प्रदेश देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि वैष्णवी राठौर सिंबोसिस यूनिवर्सिटी इंदौर में बी.टेक सी.एस इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है साथ ही योग में भी जीत का परचम लहराते हुए अपने गांव एवं शहर का नाम रोशन कर रही है, उन्होंने युवा राजयोग में अभी तक जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय योगा प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए 12 स्वर्ण 8 रजत और कई कांस्य हासिल किये है, थाईलैंड में आयोजित प्रतियोगिता में वैष्णवी राठौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया हे, वैष्णवी राठौर अभी बैंकॉक में है, निमाड की बेटी वैष्णवी राठौर की सफलता पर इंदौर महापौर पुष्पमित्र भार्गव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय , सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल विधायक कंचन मुकेश तनवे,महापौर अमृता अमर यादव, इंदौर विधायक रमेश मैंदोला, समाजसेवी सुनील जैन ने बधाई व शुभकामना दी।











