जिला खण्डवा संवाददाता-तनीश गुप्ता
खण्डवा-शनिवार नया हरसूद के स्टेडियम ग्राउंड पर इंदिरा सागर बांध से डूब प्रभावित लोगों द्वारा तीन दिवसीय आंदोलन के अंतिम दिन हजारों की संख्या में इंदिरा सागर बांध से प्रभावित डूब पीड़ित लोग शामिल हुए। मंच पर कई डूब पीड़ितों ने अपनी व्यथा बया कर कहा की इंदिरा सागर बांध से प्रभावित विस्थापितों के साथ अन्य परियोजनाओं की तुलना में भेदभाव हुआ हे ।सरकार इंदिरा सागर बांध के विस्थापितों को भी सरदार सरोवर और ओंकारेश्वर बांध की तरह विशेष पैकेज एवं पुनर्वास नीति का लाभ दे । सभा में अंतिम वक्ता के रूप में भारतीय किसान मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की आप लोगों के साथ बहुत अन्याय हुआ है।देश हित की परियोजना में अपना सब कुछ निछावर करने के बाद आप लोगों को दर दर की ठोकरें खाना पड़ रही है । उन्होंने कहा मैं और हमारा पूरा संगठन आप लोगों के साथ है ।शासन प्रशासन से लड़ाई लड़ने के लिए हम लोगों को एक संगठन बनाना पड़ेगा जो की मैदानी और कानूनी लड़ाई एक साथ लड़ेंगे तभी आपका हक और अधिकार आपको मिल पाएगा । कक्काजी के उद्बोधन के पूर्व सुप्रीम कोर्ट के वकील जगदीश साकल्ले, किसान मजदूर संगठन के महामंत्री रवि दत्ता ,सुजान सिंह राठौड़ , वीर सिंह राजपूत, दौलत पटेल ,त्रिलोक पटेल, महेन्द्र अग्रवाल सुरेंद्र खंडेलवाल ,दिलीप पुरवले आदि ने संबोधित किया ।कार्यक्रम का संचालन डी एल बकोरिया ने किया।