ताज़ा ख़बरें

अच्छी शिक्षा के साथ अपने स्वास्थ्य के लिये छात्र छात्राओं को खेल भी आवश्यक है..पुलिस अधीक्षक

एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी का पुलिस अधीक्षक श्री राय ने किया शुभारंभ

जिला खण्डवा संवाददाता-तनीश गुप्ता

खंडवा ।। खेल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है और अच्छी शिक्षा के साथ छात्र छात्राओं ने थोड़ा समय निकालकर अपनी रुचि के अनुसार खेल को खेलने भी चाहिए ताकि हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहे एवं हमारी विद्या को भी गति मिल सके, यह बात दी निमाड एजुकेशनल सोसाइटी खंडवा द्वारा संचालित एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने कही, एसपी श्री राय ने अपने उद्बोधन में स्पोर्ट्स अकैडमी के बेहतर कार्य करने हेतु अपनी शुभकामना प्रेषित की और कहां की खेल के क्षेत्र में हमारा जिला लगातार आगे बढ़कर यहां के खिलाड़ी खंडवा का नाम देश एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया की दी निमाड एजुकेशनल सोसाइटी खंडवा द्वारा संचालित स्पोर्ट्स एकेडमी का 25 अक्टूबर शुक्रवार को शुभारंभ हुआ जिसमे प्रमुख रूप से क्रिकेट टर्फ, बास्केटबॉल ग्राउंड, वॉलीवॉल ग्राउंड बैडमिंटन हॉल, चेस एवम टेबल टेनिस हॉल का शुभारंभ किया गया । स्पोर्ट्स एकेडमी का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निमाड़ एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष संदीप गुप्ता एवं विशेष अतिथि के रूप में प्रकाश पुरोहित द्वारा किया गया, मुख्य अतिथि श्री राय का स्वागत संदीप गुप्ता के द्वारा पुष्प गुच्छ एवम स्मृति चिन्ह द्वारा किया गया। अतिथि श्री राय द्वारा द्वारा अपने उद्बोधन में स्पोर्ट्स एकेडमी को बेहतर कार्य करने हेतु शुभकामनाए देते हुए खिलाड़ियों को भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये प्रमाण पत्र एवं किट वितरण किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!