ताज़ा ख़बरें

जनता कांग्रेस लड़ेगी अब केशकाल घाट के लिए लड़ाई

 

जनता कांग्रेस नेता नवनीत चांद ने केशकाल घाट की स्थिति पर बयान जारी करते हुए कहा है कि मुम्बई की कम्पनी द्वारा 2016 में बाईपास सड़कमार्ग का काम दिया गया था जिसने दूसरे श्री राम कम्पनी को यह ठेके पर दे दिया कुछ सड़क बना पर 2017 से यह बन्द है अब 227 करोड़ का प्रस्ताव केन्द्र को इसी घाट के लिए भेजा गया है वहीं करोड़ों की राशि मरम्मत के लिए खर्ज किये जारहे है इस सबका हिसाब कौन देगा ?

आखिर बाईपास सड़क निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया तो जिम्मेदार सब कहां गए जो 7-8 वर्षो तक जुगाली करते रहे! उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी इस विषय मे शीघ ही पहले ज्ञापन सौपेगीमांगो पर काम नहीं तो धरना देगी फिर भी नहीं सुनी गई तो हम जनहित याचिका लगायेंगे । श्री चांद में कहा कि केशकाल घाट में दशकों से मरम्मत,सुधार और यहाँ के सड़क में मलाई लगाने के नाम पर क्याआखिर इससे जुड़े जिम्मेदार मात्र मलाई खाने लगे हैं ..जबकि आम जनता की जीवन यहां जंजाल में रोज है भ्र्ष्टाचार का यह खेल क्यों जबकि इस घाट पर वास्तविक काम ,सुविधा सुधार जरूरी है ज्ञापन,फिर धरना फिर बात नहीं बनी तो कोर्ट जाएंगे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!