
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ (पंजीयन क्रमांक 41) के प्रदेश अध्यक्ष के प्रतिष्ठापूर्ण निर्वाचन में कैलाश चौहान अपने निकटतम प्रत्याशी अवधेश पटेल को भारी मतों से हराकर तीसरी बार प्रदेश अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए।
दिनांक 19 .10. 2024 को सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ के प्रांत अध्यक्ष के चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के पांचों संभाग बस्तर, रायपुर ,दुर्ग ,बिलासपुर, सरगुजा मुख्यालय में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ के सदस्यों ने मतदान में भाग लिया। प्रांत अध्यक्ष के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में कुल 1250 मतदाता थे। जिनमें से कुल 1069 मत पड़े। जिसमें कैलाश चौहान को 689 मत प्राप्त हुए वही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अवधेश पटेल को 380 मत मिले। इस प्रकार कैलाश चौहान 300 मतों के भारी अंतर से तीसरी बार प्रांत अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
कैलाश चौहान के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभाग अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव, जिला संयोजक बस्तर आर डी तिवारी, सहसंयोजक अजय श्रीवास्तव, प्रचार मंत्री टार्जन गुप्ता, रज्जी वर्गीज, देवदास कश्यप, मोतीलाल वर्मा, आनंद कश्यप, दिनेश रैकवार ,राकेश तिवारी ,अखिलेश त्रिपाठी ,अनिल यादव, मनोज कुमार, उदय किशोर पांडे, जे आर कोसरिया, राकेश दुबे ,पल्लव झा ,उमेश मेश्राम, संजय चौहान ,अनिल गुप्ता, श्रीमती आशा दान ,श्रीमती नीलम मिश्रा, हेमलता नायक, पूर्णिमा देहरी, योगेश्वरी शर्मा आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।