एडिटर दीपक कुमार कौशल
सूरत शहर सूरत में आज जगन्नाथ स्वामी भव्य शोभा यात्रा निकाली जा रही है इसमें हजारों की संख्या में भक्तगण इकट्ठा हुए आपको बताते चले की सूरत शहर में लगभग आधा दर्जन रथ विभिन्न विभिन्न स्थानों पर निकल जा रहे हैं गजेरा सर्किल मिनी बाजार इसकोंन मंदिर वराछा ऐसे तमाम जगहों से रथ निकाला जा रहा है प्रशासन भी पूरी तरह से तैनात है जगन्नाथ स्वामी की भव्य शोभायात्रा निकल जा रही है तरह-तरह की झांकी भी देखने को मिली भगवान श्री कृष्ण की राधा रानी की ग्वाल बाल की सात जगन्नाथ स्वामी की झांकी देखने को मिली