संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा बंशीधर नगर सगमा प्रखंड के बैलिया गांव निवासी नारायण विश्वकर्मा ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर बिरबल गांव के सीएसपी संचालक अजय साह पर खाते से रुपये निकासी करने का आरोप लगाते हुए जांच कर रुपये दिलाने व कार्रवाई करने की मांग किया है। आवेदन में लिखा है कि स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक अजय साह सह प्रखंड प्रमुख के द्वारा स्वयं अंगूठा लगाकर गलत ढंग से हमारे व हमारी पत्नी पनोइया देवी के खाते से कुल 60,000 रुपये निकासी कर लिया गया है। हम पति-पत्नी का बैंक खाता एसबीआई के बीरबल सीएसपी में है, जिसका खाता संख्या क्रमशः 34893825692 एवं 33927830093 है। दोनों खाते से पीएम किसान सम्मन निधि की 15-15 किस्त की राशि 30-30 हजार रुपये अंगूठा लगाकर गलत ढंग से निकासी कर लिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी से मामले की जांच कर सीएसपी संचालक अजय साह के द्वारा निकासी की गई राशि वापस दिलाने व कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है। आवेदन के साथ बैंक स्टेटमेंट भी दिया है।
2,544 1 minute read