Uncategorizedअन्य खबरेटेक्नोलॉजीताज़ा ख़बरेंमनोरंजनलाइफस्टाइल

ग्रामीण ने एसडीओ से किया सीएसपी संचालक पर 60000रु खाता से निकालने की शिकायत

सगमा प्रखंड के बैलिया गांव निवासी नारायण विश्वकर्मा ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर बिरबल गांव के सीएसपी संचालक अजय साह पर खाते से रुपये निकासी करने का आरोप लगाते हुए जांच कर रुपये दिलाने व कार्रवाई करने की मांग किया है।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा बंशीधर नगर सगमा प्रखंड के बैलिया गांव निवासी नारायण विश्वकर्मा ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर बिरबल गांव के सीएसपी संचालक अजय साह पर खाते से रुपये निकासी करने का आरोप लगाते हुए जांच कर रुपये दिलाने व कार्रवाई करने की मांग किया है। आवेदन में लिखा है कि स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक अजय साह सह प्रखंड प्रमुख के द्वारा स्वयं अंगूठा लगाकर गलत ढंग से हमारे व हमारी पत्नी पनोइया देवी के खाते से कुल 60,000 रुपये निकासी कर लिया गया है। हम पति-पत्नी का बैंक खाता एसबीआई के बीरबल सीएसपी में है, जिसका खाता संख्या क्रमशः 34893825692 एवं 33927830093 है। दोनों खाते से पीएम किसान सम्मन निधि की 15-15 किस्त की राशि 30-30 हजार रुपये अंगूठा लगाकर गलत ढंग से निकासी कर लिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी से मामले की जांच कर सीएसपी संचालक अजय साह के द्वारा निकासी की गई राशि वापस दिलाने व कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है। आवेदन के साथ बैंक स्टेटमेंट भी दिया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!