उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंहरदोई

गौशाला बनी बध शाला, भूख से तड़प तड़प कर मर रहीं गाय एवं गौ बंश* 

जिले में गोवंशो की हालत अत्यधिक दयनीय है, कुछ गौशालाओं को छोड़ दें तो ज्यादातर गौशालायें बेजुबानो के लिए क़ब्रशाला बन चुकी हैं, ये तस्वीरें इसका जीता जागता उदाहरण हैं। विकास खंड टडियावां के अंतर्गत ग्राम कोटरा की गौशाला की हकीकत बयां कर रही तस्वीरें देखकर आप भले ही हैरान रह जाएँ पर जिम्मेदारों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है इसी तरह पिहानी, हरियावॉ आदि विकास खण्डो का भी यही हाल हैं जिम्मेदार आँखों पर पट्टी बाधे बैठे है जिन्हे कुछ दिखाई ही नहीं दें रहा जबकि जनपद में भूसे चारे के नाम पर प्रतिदिन लाखों का बजट इधर से उधर हो रहा, इस गोबंश के चारे को प्रधान, सचिव आदि जिम्मेदार मिलकर बंदरबाँट कर खा जाते हैं योगी सरकार कुछ भी कर ले किन्तु जिम्मेदार इसका मजाक बनाकर सरकार की छबि ख़राब करने एवं किसानों को बर्बाद करने में लगें हैं

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!