खारडा में श्री गजानंद जी महाराज के मंदिर के पास ग्राम वासियों द्वारा प्याऊ निर्माण का मुहूर्त किया।
रोहट खारडा में गजानंद जी महाराज के मंदिर के पास खारड़ा गांव वासियों की सहमति से श्री सोहन दास पुत्र उमेद दास वैष्णव खारड़ा बांध द्वारा अपने पुत्रों स्वर्गीय चिराग व सुनील की स्मृति में प्याऊ निर्माण ग्राम वासियों की मौजूदगी में प्याऊ का मुहूर्त किया गया इस मौके पर पंडित सुनील जी उप सरपंच प्रतिनिधि घीसुदास वैष्णव खारड़ा जीएसएस के अध्यक्ष मंगल सिंह सोलंकी पूर्व सरपंच चंदन भारती जी लक्ष्मण सिंह पुनाराम देवासी मंगल सिंह चौहान पप्पू सिंह अमर सिंह चोपावत जोग सिंह सोहन दास सुखा भारती अमर भारती सोनाराम भाट हरजी पटेल जीवराज माली चेन सिंह प्रताप वन ओम सिंह पवार ग्राम वासी मौजूद रहे
2,515 1 minute read