Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंबेतुलमध्यप्रदेश

नीजी बेंको में नहीं है पार्किंग कि व्यवस्था रोड पर खड़े करते हे वाहन‌ खतरे का रहता हे डर

बेतुल जिले में जितने भी निजी बेक है उनमें कहीं भी पार्किंग कि व्यवस्था नहीं है खासकर बेतुल ओर शाहपुर बगडोना घोड़ाडोंगरी भोरा जहा भी निजी बैंक है कहीं भी वाहन खड़ा करने के लिए अलग से पार्किंग व्यवस्था नहीं है में रोड पर ही अपना वाहन खड़ा कर देते हैं जिसे रोड जाम हो जाता है ओर दुर्घटना कि आशंका बनी रहती है स्कूल कालेज के बच्चो  रोड से आने जाने वाले को वाहन के कारण आने जाने में दिक्कत होती है जब निजी वाले को  पार्किंग कि व्यवस्था ख़ुद करनी चहिए मगर नहीं करते बेक मूल अपने जाने वाले अपना वाहन रोड पर  खड़ा करते हे जिसे आए दिन दुर्घटना होने के डर रहता हे शासन को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए अगर पार्किंग कि व्यवस्था नहीं हे तो बेक खोलने कि परमीशन नहीं देना चाहिए यह समस्या अब बेतुल जिले में विकराल रुप ले रही हे वही निजी बेक वाले को भी पार्किंग कि व्यवस्था करनी चाहिए कल में कोई बड़ी घटना घट जाए तो कोन जिम्मेदार होगा लगता हे निजी बेक वाले भी किसी बड़ी घटना का हि इंतजार कर रहे हे जिला प्रशासन का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!