CTET 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) परीक्षा 7 जुलाई को होने वाली है. इस परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए हर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.सीटेट परीक्षा बिहार की राजधानी पटना में आयोजित की जा रही है, इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. पटना के 16 जिलों में हर सेंटर पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी. इस वीडियो रिकॉर्डिंग को हर केंद्र को अलग 15 दिनों तक रखा जाएगा. इसकी जांच सीबीएसई खुद भी किसी दिन कर सकती है. परीक्षा को लेकर सभी एग्जाम सेंटर को दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
बिहार के इन जगहों पर बना एग्जाम सेंटर
सीटेट परीक्षा पटना के अलावा भागलपुर, बेगूसराय, भोजपुर, दरभंगा, गया, गोपालगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्णिया, रोहताज, सहरसा, समस्तीपुर, सारण और वैशाली में केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली में पेपर II होगा जो सुबह 9.30 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दो बजे से 4.30 बजे तक होगी.सीटीईटी एक बार ऑनलाइन ली गई थी. लेकिन पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को कैंसल कर दिया गया और फिर ऑफलाइन परीक्षा ली गई.
सीबीएसई ने पेपर के लिए पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड के साथ एक आईडी प्रूव ले जाना न भूलें.साथ ही एक फोटो भी ले जाना होगा. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी.एग्जाम में सभी उम्मीदवार गाइडलाइन के हिसाब से कपड़े पहने. महिलाएं गहने और कोई ऐसी चीज न ले जाएं जो मना है.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद जरूर करें वेरिफाई
सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद एक बार वेरिफाई करना जरूरी है. एडमिट कार्ड में नाम, फोटो, सिग्नेचर आदि चेक कर लें, कि वे सही ढंग से प्रिंट किया गया है या नहीं। यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तुरंत सीबीएसई से संपर्क करें.