यूनियन बजट 2024: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट 23 जुलाई को पेश किया जाएगा. वहीं बजट सत्र की शुरुआत इससे एक दिन पहले यानी 22 जुलाई को होगी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी. बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में निर्मला सीतारमण ने वित्तमंत्री का पदभार संभाला था, अब तक वह लगातार छह बार बजट पेश कर चुकी हैं. 18वीं लोकसभा के पहले बजट सत्र में वह सातवीं बार मोदी सरकार का बजट पेश करेंगी.
ये भी पढ़ें: नीट काउंसलिंग पोस्टपोनद : नीट यूजी की काउंसलिंग स्थगित, जल्द नई तारीख का होगा ऐलान
12 अगस्त तक चलेगा बजट सत्र
बता दें कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चला. पहले सत्र में सभी नवनिर्वाचित सांसदों ने सदन के सदस्य के रूप में सदस्यता ली. उसके बाद संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण हुआ. इसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया और उसपर चर्चा हुई. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के दूसरे सत्र में देश का बजट पेश किया जाएगा. इस दौरान वित्तमंत्री लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी. बजट सत्र पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. 22 जुलाई से शुरू होने वाला बजट सत्र 12 अगस्त तक चलेगा.
संसदीय कार्य मंत्री ने दी बजट सत्र की जानकारी
बता दें कि बजट सत्र की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भारत सरकार की संस्तुति पर भारत की माननीय राष्ट्रपति ने बजट सत्र, 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों को 22 जुलाई, 2024 से 12 अगस्त, 2024 तक बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. 23 जुलाई 2024 को केंद्रीय बजट 2024-25 पेश किया जाएगा.”
ये भी पढ़ें: ‘उन्होंने मेरे दफ्तर पर हमला किया, अब हम गुजरात में भी बीजेपी को हराएंगे’- राहुल गांधी
मिडिल क्लास को तोहफे दे सकती है मोदी सरकार
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को काफी उम्मीदें हैं. नौकरीपेशा लोगों को इस बजट में इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीद है तो वहीं स्टैंडर्ड डिडक्शन से जुड़ी राहत के भी संकेत मिल रहे हैं. इसके साथ ही इस बजट में महिलाओं और लाभार्थी वर्ग के लिए भी मोदी सरकार कई बड़े ऐलान कर सकती है. इस बजट में केंद्र सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर और ऊर्जी से जुड़ी योजनाओं पर ज्यादा ध्यान दे सकती है.