अन्य खबरेताज़ा ख़बरेंदेश

विद्यालय रसोइया राज्य कार्यकारिणी के निर्णयपर10 जुलाई24 को जिला पदाधिकारी गया के समझ प्रदर्शन व11 सूत्री मांगपत्र समर्पित की जाएगी।

प्रकाशनार्थ
# विधालय रसोइया राज्य कार्यकारिणी के निणॅयानुसार 10 जुलाई24 को जिलापदाधिकारी
गया के समक्ष प्रदर्शन कर 11 सूत्री मांग पत्र समर्पित करेगी.
# 24जुलाई 24 को रसोइया का
बिहार विधान सभा पटना प्रदर्शन
गया 6जुलाई 24
बिहार राज्य विधालय रसोइया संघ(ऐक्टू)गया की कार्यकारिणी की बैठक संघ के जिलाध्यक्ष विभा भारती एंव संचालन जिलासचिव रामचंद्र प्रसाद ने किया । बैठक में अंजू देवी,रेणू देवी,प्रतिमा देवी,अनीता देवी,गीता देवी,शारदा देवी,मुन्नी देवी,रीता देवी,मानो देवी,शिवरतिया देवी,उर्मिला देवी,गौरी देवी,सुगीया देवी,ने भाग लिया ।
संघ के जिलासचिव रामचंद्र प्रसाद ने वताया कि रसोइया की 11सूत्री मांग यथा- रसोइया का मानदेय 1650/-से बढ़ाकर 10000/- (2)10माह के वजाय 12 माह का मानदेय (3) केनदीयकृत कीचन कोखारिज कर एनजीओ को मध्यान्ह भोजन योजना से बाहर किया जाए (4)रसोइया को सामाजिक सुरक्षा स्कीम के तहत 3000रूपया पेंशन दिया जाय । (5)रसोइया को दुर्घटना बीमा व स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाए (6)रसोइया के साथ सम्मान जनक व्यवहार किया जाए।बात-बात पर निकाल देने की घमकी देना बंद किया जाए।(7) मानदेय का भुगतान महीने-महीने किया जाए।(8)रसोइया से अतिरिक्त काम न करवाएं जाए। जैसे-झाडु लगवाने व शौचालय में पानी डलवाना आदि। इन कामों पर अविलंब रोक लगाई जाए।उनसे सम्मान पूर्वक बताव किया जाए आदि ।
मांगो कि पुतीॅ नही होने पर 24 जुलाई 24 को बिहार विधानमंडल का घेराव एव पुरे विहार में विधालय रसोइया हड़ताल पर जाने को मजबूर होगी ।
भवदीय
रामचंद्र प्रसाद,जिलासचिव,बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ (ऐक्टू)गया ।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!