प्रमोद व मोना के निजी संकल्पों से बाबा धाम में शिव प्रतिमा की स्थापना का कार्य हुआ प्रारम्भ
बाबा धाम में सई नदी के मध्य भगवान् शिव की प्रतिमा स्थापना का कार्य प्रारम्भ देख मगन श्रद्धालु
लालगंज, प्रतापगढ़। बाबा घुइसरनाथ धाम में क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के निजी संकल्पों के तहत सई के मध्य में भगवान शिव की भव्य प्रतिमा शीघ्र श्रद्धालुओं को समर्पित हो सकेगी। शनिवार को प्रतिमा को सई के मध्य स्थापित कराए जाने का कार्य प्रारम्भ हुआ दिखा। आगामी उन्नीस जुलाई को विधायक आराधना मिश्रा मोना व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी द्वारा देवाधिदेव महादेव की प्रतिमा का विधिवत पूजन अर्चन के साथ यह प्रतिमा श्रद्धालुओं को समर्पित होगी। पिछले महाशिवरात्रि पर विधायक मोना व सांसद प्रमोद तिवारी ने बाबा धाम में सई के मध्य भगवान शिव की विशाल प्रतिमा को निजी तौर पर स्थापित कराये जाने की घोषणा की थी। शनिवार को बाबा धाम में प्रतिमा को क्रेन के सहारे सई नदी के मध्य पहुंचाया गया। प्रतिमा स्थापना का कार्य शुरू होने पर बाबा धाम में मौजूद सांसद प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, रामबोध शुक्ल, आशुतोष मिश्र सहित श्रद्धालुओं को भी प्रसन्न देखा गया। प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने बताया कि प्रतिमा की विधिवत स्थापना को लेकर शुरू हुए कार्य के तहत रंगरोगन समेत विविध तैयारियां तेजी से पूरी करायी जाएगी।