Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें
Trending

बंदर की घुड़की से बालक छत से गिरा , मौत 

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

बंदर की घुड़की से बालक छत से गिरा , मौत

 

 

अलीगढ़ के गांव सांकरा निवासी हरिप्रसाद का बेटा लवकुश कुमार ( 12 वर्षीय ) घर की छत पर गया था । वहां अचानक से बंदर आ गया और उसने बालक को घुड़की दे दी । जिससे डर कर बालक छत से नीचे गिरकर बुरी तरह घायल हो गया । परिजन उसे छर्रा के एक निजी अस्पताल ले गए । जहां डॉक्टर ने उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया । अलीगढ़ ले जाते समय पनैठी पर बालक ने दम तोड़ दिया । परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव गांव में ही दफन कर दिया । बालक चार भाइयों व एक बहन में दूसरे नंबर का था । उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!