सीकर. लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विद्याधर शर्मा के निर्देशन में शिक्षा विभाग ने बारिश के साथ ही पहल करते हुए मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान के तहत विभिन्न विद्यालयों में पौधरोपण किया गया। पौधरोपण प्रभारी सुरेश कुमार भास्कर ने बताया कि शहीद श्रीराम गिठाला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अलखपुरा बोगन में प्रधानाचार्य आनंदी कुमारी व प्रकृति प्रेमी सेवानिवृत्त शिक्षक ओंकारमल झीगर के नेतृत्व में बिल, सहजन, खजूर, जामुन, नीबू, मयूरपंखी, बेल, कनेर, चम्पा आदि पौधे लगाए गए। इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाटडानाउ में प्रधानाचार्य मुकेश बाटर सहित विद्यालय स्टॉफ व बच्चों ने छायादार, फलदार, गार्डिंग के हिसाब से विभिन्न फूलों वाले पौधों लगाए ।
राजकीय उच्च माध्यमिक राशिदपुरा खुड़ी में संस्था प्रधान शिशुपाल सिंह बिजारणियां ने विद्यालय में पौधरोपण कर विद्यार्थियों को अपने घरों व खेतों में पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। विकास अधिकारी मांगीलाल सैनी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रीणु में विद्यालय स्टॉफ के साथ पौधरोपण कर पौधों की देखभाल पर बल दिया। ब्लॉक के विद्यालयों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण की तैयारी चल रही हैं।