मुरादाबाद, यूपी
बरसात के दृष्टिगत जिलाधिकारी मुरादाबाद आईएएस अनुज सिंह ने शहर विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने शहर में पानी की निकासी के इंतजामों को देखा और संबंधितों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह को मुरादाबाद के ढक्का कुंदनपुर और भोलेनाथ कॉलोनी में जलभराव की समस्या मिली। जिस उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त कि और कॉलोनिवासियों की सहूलियत के लिए पंपिंग सेट लगाकर पानी की निकासी कराने के निर्देश नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए। इसी के साथ बरसात को देखते हुए नालों की अच्छी तरह से साफ सफाई कराने के लिए कहा। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने को भी जिलाधिकारी ने हिदायत दी है।
रिपोर्ट: पंकज कुमार
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज, मुरादाबाद