
जयपुर ग्रामीण
हनूतपुरा
शाहपुरा क्षेत्र में लगातार चार दिनों से बारीश का दौर जारी है जिससे खेत जलमग्न हो गए। वहीं शहरी क्षेत्रों में गलियों और सड़कों पानी भर गया। हालांकि लोगों की दिनचर्या अस्त – व्यस्त हो गई है।
मनोहरपुर खेजरोली फुलेरा रेनवाल झोटवाड़ा जालसू बधाल चौमूं श्रीमाधोपुर खाटूश्यामजी राजावास जयपुर शहर सहित जिलेभर में लगातार बरसात हो रही है जिससे तापमान में भी गिरावट आई है।