कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ बिहार
*दिनांक 04/07/2024 को जिला पदाधिकारी कैमूर श्री सावन कुमार के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नुआंव का औचक निरीक्षण किया गया और निम्नवत दिशा निर्देश दिया गया।
* निरीक्षण के दौरान साफ़ सफ़ाई की स्थिति काफ़ी ख़राब पाई गई। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा साफ़ सफ़ाई एजेंसी का माह जुलाई 2024 का 60 % कटौती करने का निर्देश दिया गया।
* जननी बाल सुरक्षा योजना की जाँच के क्रम में पाया गया कि लगभग 3 लाभुकों का अनुदान राशि भुगतान हेतु लंबित है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आवंटन की उपलब्धता के कारण भुगतान लंबित है।
* प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान दिए जाने वाले भोजन समुचित ढंग से नहीं की जा रही है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा भोजन आपूर्ति एजेंसी का माह जुलाई 2024 का 50 प्रतिशत कटौती करने का निर्देश दिया गया।
* अगुणवत्तापूर्ण सफ़ाई एवं ससमय भोजन इत्यादि के आपूर्ति नहीं करने के बाद भी संबंधित एजेंसियों को शत प्रतिशत भुगतान करने हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं एकाउंटेंट से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।