सागर । वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी।नरयावली विधानसभा के ग्राम पंचायत मेहर में हैजा फैलने की खबर से क्षेत्र में चिंताजनक माहौल बन गया था,जिसकी खबर भोपाल में विधायक प्रदीप लारिया को लगते ही उन्होंने कलेक्टर,एसडीएम,सीएमएचओ से बात कर तुरंत डॉक्टरों की टीम को मेहर जाने एव मरीजों का उपचार जारी रखते हुए रात में भी डॉक्टर की उपस्थिति के निर्देश दिए।
इसके बाद डॉक्टर की टीम ग्राम मैहर में पहुंची एव मरीजों को इलाज जारी किया जानकारी के अनुसार मैहर पंचायत के आदिवासी मुहाल नारायणपुरा में लगभग 70 से अधिक मरीज हैजा की चपेट में थे।
जिनमें से गंभीर सात मरीजों को जिला अस्पताल सागर रेफर किया गया है।इस संबंध में जब बीएमओ डॉक्टर फुसकेले से बात की तो उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की पूरी टीम आज रात रुककर मरीजों को देख रही है एवं गंभीर मरीजों को सागर रिफर कर दिया गया है।
इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक पूरी तरह से मॉनिटरिंग कर रहे हैं जल्द ही मरीजों को स्वस्थ करने की हर कोशिश जारी है।
2,511 1 minute read