Uncategorizedअन्य खबरेकोरबाछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरें

जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी ;

छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में हैवी रेन का यलो अलर्ट:अब तक 173.9 मिलीमीटर बरसात; प्रदेश में 51.7MM बारिश और जरूरी

रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गुरुवार सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, कोरबा और जांजगीर जिले में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। उत्तर छत्तीसगढ़ में आज से बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। मध्य छत्तीसगढ़ में 6 जुलाई तक बारिश की गतिविधियां कम रहने के आसार हैं।

कल बारिश के चलते बिलासपुर के निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। इस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई शुरू की है। वहीं, अब तक प्रदेश के पांच जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। अब तक 225.6 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी। जबकि 173.9 मिलीमीटर बारिश ही हुई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!