उप मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़नवीस ने कल विधानपरिषद मे कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहिण योजना के अंतर्गत एक ही परिवार मे दो महिलाओ को इस योजना का लाभ दिया जायेगा। परिवार मे यदि एक विवाहित और दूसरी अविवाहित महिला होगी तो दोनो को इस योजना का पात्रता के आधार पर लाभ दिया जायेगा। बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान श्री फड़नवीस ने कहा कि इस योजना के लाभ के लिए कोई महिला या किसी एजेंटों के चक्कर मे नही पड़ना चाहिए। श्री फड़नवीस ने कहा कि इस योजना के लाभार्थियों को मदद के लिए सेतु केंद्रों को प्रति फार्म 50रूपय दिये जायेगे। यदि कोई इससे अधिक राशि लाभार्थी से लेता है तो उस सेतु केंद्र को तुरंत रदद किया जा सकता है।
2,504 1 minute read