सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। बंडा क्षेत्र के ग्राम बिजरी में शासकीय प्राथमिक शाला में खुले में कुआं है। जिसके कारण बच्चों की जान का खतरा बना हुआ है। शासकीय प्राथमिक शिक्षक राजबहादुर लोधी ने बताया कि इससे पहले प्रधानाध्यापक से शिकायत भी की थी लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। शिकायत में लिखा कि कुए की मुंगेर टूट चुकी है तार की फेंसिंग की जाए। जिससे बच्चे सुरक्षित रहें। जिसकी बाउंड्री बनाई गई। किंतु बाउंड्री एक जगह से टूट गई है और वह कच्ची भी है जिसकी वजह से बच्चों का कुएं में गिरने का हमेशा अंदेशा पालकों को बना रहता है। इस संबंध में कई बार शिकायत भी की गई फिर भी इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिसके कारण कभी भी बड़ी घटना का अंदेशा बना रहता है इस संबंध में बीआरसी मंगतराम से पूछा गया की संबंध में क्या कार्रवाई की गई है तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में मेरे पास कोई भी आवेदन नहीं आया। और अगर आएगा तो जिला शिक्षा अधिकारी को सुरक्षा की 10 दृष्टि के हिसाब से पत्र लिखूंगा वर्तमान में सरपंच द्वारा केन की बाउंड्री वालों का कार्य किया जा सकता है।
2,504 1 minute read