सीवान:जिले में राजस्व विभाग के तहत अब 347 नए कर्मी कार्य करेंगे। इन्हें बुधवार को जिले के प्रभारी मंत्री रेणु देवी ने 347 नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस दौरान कार्यक्रम में सीवान की सांसद विजयलक्ष्मी देवी, जिला परिषद की अध्यक्ष संगीता देवी , जिलाधिकारी मुकूल कुमार गुप्ता व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त अधिनियम 2011 यथा संशोधित 2017 एवं बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त नियमावली 2012 यथा संशोधित 2019 के तहत राज्य के सभी जिलों में विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्य प्रारंभ किया जाना है।विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त के सफल संचालन हेतु भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय बिहार पटना द्वारा विशेष सर्वेक्षण कर्मियों की नियुक्ति की गई है। सीवान जिला अंतर्गत 275 विशेष सर्वेक्षण अमीन, 31 विशेष सर्वेक्षण लिपिक, 35 विशेष सर्वेक्षण कानूनगो एवं 16 विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इस प्रकार अलग अलग पदों के लिए कूल 347 नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।प्रभारी मंत्री सह पशुपालन विभाग के मंत्री रेणु देवी ने सभी कर्मियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही बताया कि हमारी सरकार रोजगार देने पर कार्य कर रही है जिसे बिहार की लोगों का तरक्की हो। साथ ही उन्होंने बताया कि नवनियुक्त अभ्यर्थियों से कहा कि उम्मीद है कि आप सभी मन लगाकर सर्वेक्षण कार्य को तेजी से पूरा करेंगे।उन्होंने कहा कि भूमि सर्वेक्षण संबंधी कार्य जितना जल्दी पूर्ण हो जाएगा तो भूमि विवाद समाप्त हो जाएगा।बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त का मुख्य लक्ष्य समस्त भूमि संबंधी सूचनाओं का एकीकृत प्रबंधन करते हुए प्रभावशाली तरीके से इसके सभी उपयोगकर्ताओं को एकीकृत, सरल एवं प्रभावी तरीके से सेवाएं प्रदान करना है।