बाइक सवार ने मारी साइकिल सवार को टक्कर गंभीर रूप से जख्मी
जरमुंडी थाना क्षेत्र बासुकीनाथ नोनीहाट मुख्य पथ दर्शनीय टीकर – गरडी बायपास रोड चौक चौक की घटना
आज शाम ग्राम हथनंगा निवासी अर्जुन मंडल 65 वर्ष पिता स्वर्ग के दर्शन मंडल बोगलीहाट से सब्जी खरीद कर अपना घर आ रहे थे इसी बीच जैसे ही साइकिल सवार अपना घर आने के लिए चौक पर मुड़े की पीछे से आकर बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मारी ।
करीब 15 मिनट तक घटनास्थल पर पड़े घायल को देखकर राहगीर द्वारा इसकी जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन मंडल को दिया गया सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा बिना देर किए घटना स्थल पर पहुंचकर ई रिक्शा की मदद से घायल को जन्मदिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया उपस्थित डॉक्टर गुफरान ड्रेसर कुंदन द्वारा इलाज किया गया