![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
सांगला में ट्रफिक व्यवस्था चरमराई हररोज लग रहा जामसड़क के किनारे खड़े अव्यवस्थित वाहन बने जाम का कारण किन्नौर जिला के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक सांगला में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है तथा सड़कों पर बेतरतीब खड़े वाहनों की वजह से आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिले में इन दिनों पर्यटन सीजन जोरो शोरों से चला हुआ है, ऐसे में इन दिनों सांगला वैली घूमने देश-विदेश से रोजाना सैंकड़ों लोग आ रहे हैं, लेकिन सांगला में ट्रैफिक व्यवस्था का कोई रोडमैप न होने से रोजाना लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। सांगला में पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने से सड़क के दोनों ओर बेतरतीब छोटे-बड़े वाहन खड़े रहते हैं, जिस कारण सांगला और इसके आसपास के क्षेत्रों में जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। आए दिन सांगला में आधा-आधा घंटा जाम
की समस्या के कारण देश-विदेश से आने वाले सैंकड़ों पर्यटकों के अलावा स्थानीय कारोबारियों और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सांगला में मुख्य बाजार, बस स्टैंड, गैस एजेंसी के आसपास और कुपा आदि क्षेत्रों में सड़क के दोनों ओर बेतरतीब तरीके खड़े किए गए वाहनों की वजह से अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है।
इस बारे पुलिस थाना सांगला के प्रभारी अजय सिंह ने कहा कि सांगला में लग रहे जाम से निजात पाने के लिए रोडमैप तैयार किया गया है। जैसे ही डी.सी. किन्नौर से इसकी नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा, इस ट्रैफिक प्लान को लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सांगला बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए हर वक्त 3 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई ।सांगला में इन दिनों सड़क पर अनु पैचवर्क का काम चला हुआ है, जिसके कारण थोड़ी-थोड़ी देर के लिए वाहनों को रोका जा रहा है, जिस कारण थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है लेकिन वहां पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा ट्रैफिक को बहाल कर दिया जा का है विधा भगत नेगी की रिपोर्ट जिला किन्नौर से