Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

*बीडीओ ने किया बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षिका के साथ बैठक दिया कई निर्देश ।।*

*टुंडी / धनबाद* ( दीपक कुमार पाण्डेय ))
टुंडी प्रखण्ड सभागार में मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर टुंडी बीडीओ शैलेन्द्र कुमार चौरसिया ने बीएलओ एवं आंगनबाड़ी की पर्यवेक्षिका के साथ बैठक किया |
बैठक में बीडीओ ने बताया की 01 जुलाई अहर्ता तिथि मानते हुए फार्म 6, 7, 8 की ओनलाइन इंट्री करनी है जिसमें नए मतदाता का नाम जोड़ने और नाम सुधार करने का निर्देश दिया गया है | एएसडी वोटर का घर – घर जाकर सर्वे करना है तथा प्रतिदिन प्रखण्ड कार्यालय में रिपोर्ट दर्ज कराना है | जिनका ईपीक कार्ड नहीं है उसका सर्वे सूची तैयार करने और पुराने वोटर कार्ड के जगह लैमीनेटेड इपिक वोटर कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया | उन्होंने कहा की प्रथम फेज 25 जून से 24 जुलाई तक निर्धारित की गई है जिसमें बीएलओ द्वारा घर – घर जाकर अनुपस्थित दूसरे जगह सिफटेड एवं मृत वोटरों का सत्यापन किया जाएगा साथ ही ब्लैक एण्ड व्हाइट वोटर कार्ड की पहचान कर सूचीबद्ध करने एवं छूटे हुए मतदाताओ का पंजीकरण कराने का निर्देश दिया ।।
बैठक में मुख्य रूप से बीपीआरओ बबलेश कुमार साह, मनोज कुमार, डॉक्टर चंदन गुप्ता, बीएलओ पर्यवेक्षिका सुनीता मरांडी, ज्योतिरानी, कल्पना देवी, दर्शनी देवी, सुनीता सिन्हा, कलशी देवी, शकुंतला मुर्मू, गीता देवी, नमिता रक्षित, सरिता देवी, रीना देवी, जासमीन, सबोनी हाँसदा, मिनी देवी, मेनु देवी समेत कई बीएलओ तथा प्रखण्ड कर्मी शामिल रहें ।।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!