Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें
Trending

तीन नए आपराधिक कानून क्या हैं ? 1 जुलाई से लागू हुए तीन नए कानून 

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

तीन नए आपराधिक कानून क्या हैं ? 1 जुलाई से लागू हुए तीन नए कानून

 

 

भारतीय न्याय संहिता , भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनयम हैं । इन कानूनों ने क्रमशः भारतीय दंड संहिता ( IPC ) , आपराधिक प्रक्रिया संहिता ( CrPC ) और पुराने भारतीय साक्ष्य अधिनयम की जगह ली है । 12 दिसंबर , 2023 को इन तीन कानूनों में बदलाव का बिल लोकसभा में प्रस्तावित किया गया था । 20 दिसंबर , 2023 को लोकसभा और 21 दिसंबर , 2023 को राज्यसभा से ये पारित हुए । 25 दिसंबर , 2023 को राष्ट्रपति ने तीन विधेयकों अपनी मंजूरी दी । वहीं 24 फरवरी , 2024 केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि तीन नए आपराधिक कानून इस साल 1 जुलाई से लागू होंगे । 1 जुलाई से देशभर में तीन कानून प्रभावी गए हैं ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!