Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

संपूर्णता अभियान के लिए प्रचार प्रसार का निर्देश दिया गया, जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में नीति आयोग की कोषांग की बैठक।

📠शेखपुराl जिला पदाधिकारी।
* शेखपुरा: शेखपुरा में मंगलवार को जिला पदाधिकारी जे, प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में नीति आयोग कोषांग, शेखपुरा की बैठक की गई। इस बैठक में सर्वप्रथम आगामी 4 से 6 जुलाई 2024 तक मनाए जाने वाले” संपूर्णता अभियान ” की रूपरेखा पर चर्चा की गई. बताते चले की नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा संपूर्णता अभियान के तहत नीति आयोग के सूचकांक में से कुछ सूचकांक़ो को चिन्हित कर उन मापदंडों पर आकांक्षी जिला एवं प्रखंड स्तर पर परिपूर्णता प्राप्त करना है, ताकि समावेशी विकास को बढ़ावा मिल सके। इसके लिए सभी संबंधित विभागों को आगामी 3 महीना का लक्ष्य निर्धारित करने उसके अनुसार कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने को कहा गया है।
* बताते चले की बैठक में डीएम ने संपूर्णता अभियान को जन भागीदारी अभियान में बदलने हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने एवं लोगों को सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश नूडल पदाधिकारी नीति आयोग शेखपुरा को दिया है. इसके अलावा जिला प्राधिकारी द्वारा आकांक्षी प्रखंड शेखोपुर सराय अंतर्गत डायबिटीज़ एवं हाइपरटेंशन के स्क्रीनिंग करने हेतु सभी पंचायत में विशेष कैंप का आयोजन करने तथा एक चालान चिकित्सा दल का गठन करने का निर्देश भी दिया गया है। इसके साथ ही जीविका दीदीयो, आशा एवं एएनएम इत्यादि के सहयोग से आमजन के बीच जागरूकता फैलाने पर भी जोर देने को कहा गया है।
* बताते चले कि स्वास्थ्य कार्ड बनाने का निर्देश किसानों के बीच सॉइल स्वास्थ्य कार्ड तेजी से बनाकर उन्हें वितरित करने का भी निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया है. इसके साथ ही उनके द्वारा नीति आयोग द्वारा पुरस्कार स्वरूप प्रदत्त राशि को क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा करते हुए योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने का आदेश भी पारित किया गया है l साथ ही जो योजनाएं पूर्ण हो चुकी है उन्हें अभिलंब संबंधित विभाग को हस्तांतरित कर कार्य शैली बनाने को कहा गया है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संजय कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर संजय कुमार, भू अर्जन पदाधिकारी, भूमि उप सुधार सम्हर्ता, सभी वरीय उप उप सम्हर्ता नोडल प्राधिकारी नीति आयोग सभी संबंधित पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
📠 यह भी पढ़ें : पहली बारिश में जानमद नगर पंचायत शेखोपुर सराय।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!