
📠 शेखपुराl कांग्रेसी नेता जेवीएम कंपनी के संस्थापक/ स्वर्गीय रामबालक यादव उर्फ बालक यादव: शेखपुरा लखीसराय स्टेट हाईवे पर स्थित सदर प्रखंड के नीरपुर गांव के समीप अवस्थित कैलाश मोटर्स में समारोह पूर्वक मनाई गई l कांग्रेसी नेता व जेवीएम कंपनी संस्थापक स्वर्गीय राम बालक यादव उर्फ बालक यादव की 13वीं पुण्यतिथि, आयोजित समारोह के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए।
* आपको बताते चले कि इस अवसर पर निर्माण कंपनी जेवीएम कंपनी के संचालक व उनके अनुज संतोष कुमार, कांग्रेसी नेता गंगा कुमार यादव और बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार, लोजप्पा के जिला अध्यक्ष इमाम गजा ली, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गुड्डू यादव, जिला परिषद सदस्य रघुनंदन कुमार, राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सोनू साव, विधि संघ महासचिव विनोद कुमार सिंह शहीद शहर के सुप्रसिद्ध बुद्धिजीवियों ने रामबालक यादव की पहली चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
📠 यह भी पढ़ें : बारिश के दौरान गिरी ईट की दीवार, बाल बाल बचे लोग।