नीमच | जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों और नगरीय निकायों की मतदाता सूची एक जनवरी 2024 की संदर्भ तारीख के आधार पर तैयार करने के लिए कलेक्टर दिनेश जैन व्दारा न.पा.परिषद नीमच के लिए एसडीएम नीमच को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं संबंधित तहसीलदारों को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही अन्य सभी नगर परिषदों के लिए संबधित तहसीलदार को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदारों को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया या है। जिले में पंचायतों की मतदाता सूची तैयार करने के लिए जनपद क्षेत्र नीमच, जावद एवं जनपद क्षेत्र मनासा की सभी ग्राम पंचायतों के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं संबंधित तहसीलदारों को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह सहायक संचालक जिला शिक्षा कार्यालय नीमच मनोज जैन को मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण 2024 के तहत प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया है।
2,562 1 minute read