Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंमुरादाबाद

जिला​धिकारी और एसएसपी ने किया कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण

मुरादाबाद से कांठ तक हरिद्वार और कांवड़ पथ मार्ग को देखा--अ​धिकारियों ने कांवड़ यात्रा से पहले मार्गों को गड्ढा मुक्त कराने के दिए निर्देश

कांठ में कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण करते जिला​धिकारी, एसएसपी व सीडीओ।
रिपोर्ट: पंकज कुमार
कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
जिला​​धिकारी मुरादाबाद आईएएस अनुज सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस सतपाल अंतिल ने मंगलवार को मुरादाबाद से लेकर कांठ तक कांवड़ यात्रा मार्गों का निरीक्षण किया। दोनों अ​धिकारियों ने कांवड़ यात्रा से पहले मार्गों में व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने के दिशा निर्देश भी संबं​धित विभागों के अ​धिकारियों को दिए हैं।
कांठ में कांवड़ यात्रा मार्ग निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी से जानकारी करते एसएसपी।
22 जुलाई 2024 से सावन का महीना शुरू हो रहा है। इस माह में उत्तराखंड की देवनगरी हरिद्वार से ​शिव भक्त कांवड़िये कांवड़ में पवित्र गंगा जल लेकर पैदल यात्रा कर कर सावन के प्रत्येक सोमवार को ​शिवलिंग पर जला​भिषेक करते हैं। इस बार भी 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। इससे पहले पुलिस और प्रशासन व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने में जुट गया है। मंगलवार को इसी क्रम में जिला​धिकारी मुरादाबाद आईएएस अनुज सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस सतपाल अंतिल ने संयुक्त रूप से कांवड़ यात्रा मार्गों का निरीक्षण किया। अ​धिकारियों ने मुरादाबाद से लेकर कांठ तक मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग और कांठ के नयागांव से लेकर अगवानपुर तक कांवड़ पथ मार्ग को देखा।
कांवड़ यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाओं के लिए आपस में चर्चा करते जिला​धिकारी व एसएसपी।

जिला​धिकारी ने मार्गों में गड्ढों को भरवाकर इन्हें दुरूस्त कराने, जर्जर बिजली लाइनों सही कराने, सड़कों के किनारे खड़े निष्प्रयोग बिजली के खंभों को हटवाने, साफ सफाई का विशेष ध्यान देने, कांवड़ यात्रा के मार्गों के दोनों ओर झा​ड़ियों को हटवाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस सतपाल अंतिल ने कांवड़ यात्रा में सुरक्षा और यातायात से संबं​धित जानकारियां
थाना प्रभारियों से ली। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अ​धिकारी आईएएस सुमित यादव, उपजिला​धिकारी कांठ विनय कुमार सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक कांठ योगेंद्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना छजलैट लखपत सिंह आदि सहित बिजली और लोक निर्माण विभाग के अ​धिकारी उप​स्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!