रिपोर्ट: पंकज कुमार
कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
जिलाधिकारी मुरादाबाद आईएएस अनुज सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस सतपाल अंतिल ने मंगलवार को मुरादाबाद से लेकर कांठ तक कांवड़ यात्रा मार्गों का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा से पहले मार्गों में व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने के दिशा निर्देश भी संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैं।
22 जुलाई 2024 से सावन का महीना शुरू हो रहा है। इस माह में उत्तराखंड की देवनगरी हरिद्वार से शिव भक्त कांवड़िये कांवड़ में पवित्र गंगा जल लेकर पैदल यात्रा कर कर सावन के प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। इस बार भी 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। इससे पहले पुलिस और प्रशासन व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने में जुट गया है। मंगलवार को इसी क्रम में जिलाधिकारी मुरादाबाद आईएएस अनुज सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस सतपाल अंतिल ने संयुक्त रूप से कांवड़ यात्रा मार्गों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मुरादाबाद से लेकर कांठ तक मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग और कांठ के नयागांव से लेकर अगवानपुर तक कांवड़ पथ मार्ग को देखा।
जिलाधिकारी ने मार्गों में गड्ढों को भरवाकर इन्हें दुरूस्त कराने, जर्जर बिजली लाइनों सही कराने, सड़कों के किनारे खड़े निष्प्रयोग बिजली के खंभों को हटवाने, साफ सफाई का विशेष ध्यान देने, कांवड़ यात्रा के मार्गों के दोनों ओर झाड़ियों को हटवाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस सतपाल अंतिल ने कांवड़ यात्रा में सुरक्षा और यातायात से संबंधित जानकारियां
थाना प्रभारियों से ली। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आईएएस सुमित यादव, उपजिलाधिकारी कांठ विनय कुमार सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक कांठ योगेंद्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना छजलैट लखपत सिंह आदि सहित बिजली और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।