जावरा (नि प्र) जिला प्रेस क्लब जावरा के पदाधिकारीयों ने अध्यक्ष जगदीश राठौर की उपस्थिति में डॉक्टर्स डे के अवसर पर शासकीय चिकित्सालय एवं महिला प्रसुति ग्रह प्रांगण जावरा में सभी डॉक्टर्स का सम्मान किया। इस अवसर पर जिला प्रेस क्लब उपाध्यक्ष एजाज शेख, कोषाध्यक्ष विजय राठौर, संगठन सचिव वाज़िद पठान, आरिफ खान, रमेश धाकड़ व मोहम्मद शरीफ कुरैशी ने शासकीय चिकित्सालय जावरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक पालडिया, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ एस.एल. खराड़ी, डॉ विजय पाटीदार, डा. दिनेश कनौजिया , डॉ प्रवीण रेवर व निजी दंत चिकित्सक डॉ जाकिर कुरैशी का शाल व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं दी । शासकीय चिकित्सालय जावरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक पालडिया ने जिला प्रेस क्लब जावरा द्वारा किए गए सम्मान के प्रति सभी पत्रकारों का आभार प्रकट किया ।
2,575 1 minute read