Uncategorizedताज़ा ख़बरें

गौपुत्र सेना पाली जिला प्रभारी गौपुत्र दिनेश मेवाडा 5 बार नियुक्त किए गए गौसेवा धांम हाँस्पिटल सोजत धधेडी़ संस्थापक है

गौपुत्र सेना पाली जिला प्रभारी गौपुत्र दिनेश मेवाडा 5 बार नियुक्त किए गए गौसेवा धांम हाँस्पिटल सोजत धधेडी़ संस्थापक है

गौपुत्र सेना पाली जिला प्रभारी गौपुत्र दिनेश मेवाडा 5 बार नियुक्त किए गए
गौसेवा धांम हाँस्पिटल सोजत धधेडी़ संस्थापक है

पाली सोजत गौसेवार्थ मिशन “एक रूपया-एक रोटी” क्रांतिकारी वैचारिक संगठन पाली जिला अध्यक्ष धनराज प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि गौपुत्र सेना के संस्थापक अमर गौपुत्र सम्पत सिंह जी कि 40वीं जयंती पर सोजत सिटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गौपुत्र सेना के राष्ट्रीय सगठन महामंत्री सुनील क्रांतिकारी एक दिवसीय प्रवास पर रहे। उन्होंने गौसेवा धांम हाँस्पिटल सोजत धधेडी़ संस्थापक दिनैश मैवाडा गौचिक़्तसालय सचालित करतै है जिसमें सड़क दुर्घटना में घायल बीमार बैसहारा गौमाता गौवश की सेवा की जाती है। गौ एंबुलेंस का संचालन किया जाता है।
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुनील क्रांतिकारी ने गौ सेवा कार्य का अवलोकन किया और हमारे टीम द्वारा किए जा रहे। गौरक्षा व गौसेवा कार्य कि सराहना की।
इस दौरान पाली जिला अध्यक्ष धनराज प्रजापत, (हरियाणा) हिसार जिला उपाध्यक्ष प्रमोद स्वामी , पाली जिला उपाध्यक्ष रवि मेवाडा , मारवाड़ तहसील अध्यक्ष भेराराम प्रजापत, जिला प्रचारक अमन सोनी , जिला कोषाध्यक्ष बालकीशन उणेचा , जिला कार्यकरणी सदस्य गौतम परिहार, चैनाराम मेवाडा , मोहित मेवाडा ,किशोर कुमार, दुर्गानाथ महाराज आदि मौजूद रहे।।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!