सिद्धार्थनगर। फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर विद्यालय आवंटन कराने पहुंचे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कागजात की जांच के दौरान बीएसए ने उसे पकड़ा। बीएसए की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी वाराणसी जनपद का रहने वाला है और नियुक्ति पत्र उसे बलिया जनपद से मिला था।
12460 शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्ति पत्र पा चुके जिले के नवनियुक्त 314 शिक्षकों के स्कूल आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। पहले दिन शुक्रवार को महिलाओं और दिव्यांग शिक्षकों को बुलाया गया था। आठ दिव्यांग और 122 महिलाओं ने विद्यालय लॉक किया। शनिवार को 184 पुरुष शिक्षकों को स्कूल लॉक करने के लिए बुलाया गया था। बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार को वाराणसी जिले के कादीपुर क्षेत्र के राजबारी निवासी आफाक अहमद स्कूल आवंटन के लिए पहुंचा। नियुक्ति पत्र पर बीएसए और पटल सहायक के हस्ताक्षर देखकर संदेह हुआ। गंभीरता से जांच की गई तो फर्जीवाड़ा सामने आ गया। इसके बाद बीएसए ने कोतवाली पुलिस को बुलाकर आरोपी को सौंप दिया