हजारा,पीलीभीत। भारत नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा में तैनात बीओपी कमलापुरी के एसएसबी के जवानों ने लाखों रुपये कीमत का कपड़ा बरामद किया। तस्कर भागने में रहा सफल।
शनिवार को 49वी वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी कमलापुरी के कमांडर सहायक कमांडेंट हरबंश सिंह के आदेशानुसार भारत नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्तंभ संख्या 773/14 से बाइक सवार तस्करी कर हजारों रुपए का कपड़ा लेकर तस्कर जा रहा था।एसएसबी को देख कर तस्कर बाइक समेत कपड़ा छोड़कर भाग गया। पकड़े गए कपड़े की अनुमानित कीमत 90 हजार की बताई जा रही है।
49 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी कमलापुरी ने अवैध तरीके नेपाल जा रहे लगभग 90 हजार मूल्य का कपड़ा जब्त किया है।एसएसबी के सहायक कमांडेंट कमांडेट ने बताया की शनिवार को 773/14 पिलर के समीप बाइक सवार द्वारा नेपाल जा रहे कपड़ा व्यापारी ने एसएसबी को देखकर बाइक छोड़कर फरार हो गया। एसएसबी द्वारा कपड़ा जब्त कर लिया गया है। जिसे कागजी प्रक्रिया के बाद कस्टम कार्यालय पलिया को सौंप दिया गया है । कमलापुरी के सहायक कमांडर हरबंश सिंह ने बताया कि सीमा पर तस्करी रोकने को लेकर सघन पेट्रोलिंग अभियान चलाया जा रहा है जो आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।उन्होंने बताया कि नशीली दवा का अवैध खरीद बिक्री करने वालों पर उन लोगों का विशेष ध्यान है। गलत काम करने वालों को उन्होंने चेताया है। तस्करी कर ले जा रहे कपड़ा पकड़ने वाली एसएसबी की टीम में मुख्य आरक्षी जयप्रकाश राम, महिला आरक्षी सामान्य भारती मन्हास, महिला आरक्षी सामान्य रेखा सेन मौजूद रहीं।
2,500 1 minute read