
राष्टीय पल्स पोलियो दिवस अभियान समस्त प्रशासनिक तैयारी पूर्ण _डॉ.बुनकर
30 जून रविवार से 5 वर्ष तक 1 लाख 31 हजार बच्चो को पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक।
संवाददाता कोजराज परिहार जैसलमेर
जैसलमेर राष्ट्रीय पोलियो दिवस अभियान की प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर दी गई
जिले में 30 जून रविवार को 1 लाख 31 हजार पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी
मुख्य चिकत्सा अधिकारी डॉ. बीएल बुनकर ने बताया कि जिले के 5 वर्ष तक के 1 लाख 31 हजार बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी
इसके लिए जिले के 29 सेक्टरों में 524 स्टेटिक बूथों की स्थापना की गई है और 69 ट्रांजिट टीमों तथा 347 मोबाइल एवम् भ्रमण टीम गठित की जा चुकी है जिले में सम्पूर्ण पल पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रजनन