शोहरतगढ़। ढेबरूआ थाना क्षेत्र के मदरहिया गांव जाने वाले मार्ग पर साइकिल व बाइक में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलो को बढनी पीएचसी पहुंचाया। जहां एक की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। क्षेत्र के मदरहिया गांव निवासी नूर मोहम्मद (55) शुक्रवार दोपहर बाद साइकिल से अपनी पत्नी अमीरूनीनशा को लेकर बढ़नी जा रहा था। वह गांव से कुछ दूरी पहुंचे थे। तभी सामने से आ रही बाइक सवार अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। इस हादसे में पति-पत्नी घायल हो गए और बाइक सवार विक्रम निवासी सोनवरसा थाना पचपेड़वा जिला बलरामपुर भी घायल हो गया। राहगीरों ने तीनों घायलों को बढ़नी पीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने नूर मोहम्मद को जिला मुख्यालय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इस संबंध में बढ़नी पुलिस चौकी इंचार्ज सभाशंकर यादव ने बताया कि इस घटना की कोई जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
2,504 1 minute read