बांसी। राजकीय आईटीआई पचमोहनी बांसी में टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से आधुनिक कार्यशाला का निर्माण कार्य पूर्ण होने वाला है। संस्थान के प्रधानाचार्य मस्तराम ने बताया कि टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से आने वाले समय में उद्योगों की मांग के अनुसार दीर्घ कालिक व्यवसायों में प्रशिक्षण के साथ शाॅर्ट टर्म कोर्स के प्रशिक्षण भी संचालित होंगे। उन्होंने बताया कि शाॅर्ट टर्म कोर्स जूनियर वेल्डिंग तकनीशियन यूजिंग सिमुलेशन, ऑटोमोबाइल रिपेयर और मेंटेनेंस जूनियर टेक्नीशियन के प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थियों के चयन की कार्रवाई संस्थान स्तर पर की जा रही है। इस संस्थान में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में ग्रीन जॉब सेक्टर एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर के तहत सोलर पीवी इनस्टॉलर, सूर्य मित्र ए इलेक्ट्रीशियन के प्रशिक्षण का कार्य भी संचालित किया जा रहा है। क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार दिलाने के लिए यह संस्थान दृढ़ संकल्पित है। प्रधानाचार्य ने कक्षा आठ, दस एवं आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं एवं युवतियों से अपील की है कि संस्थान के कार्य अवधि में संपर्क स्थापित कर प्रशिक्षण संबंधित जानकारी प्राप्त कर प्रवेश ले सकते हैं।
2,501 1 minute read