माॅडल स्कूल के बच्चों को प्राकृतिक स्थलों का कराया गया भ्रमण
पर्यावरण संरक्षण के बारे दी जानकारी और किया पौधारोपण
भूपेंद्र सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा प्रभाकर यादव खंड शिक्षा अधिकारी मान्धाता के निर्देशानुसार परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यालय पुन: खुलने पर नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के स्वागत के साथ-साथ बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया । मॉडल स्कूल उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह, मान्धाता के बच्चों को निकटतम प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण कराया गया। पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को समूह में विभाजित करके पास के पर्यटन स्थलों की भौगोलिक रीति रिवाज, परंपरा, छात्र शिल्प आदि के संबंधों संबंध में जानकारी दी गई । बच्चों को मध्यान्ह भोजन में हलुआ /खीर विभागीय आदेशानुसार खिलाया गया। विद्यार्थियों का वातावरण छात्र-छात्राओं के लिए आकर्षक एवं अनुकूल बनाने के लिए छात्र-छात्राओं का स्वागत के साथ उत्सव जैसा माहौल किया गया । इसमें बच्चों का विद्यालय के शिक्षकों के प्रति जुड़ाव पैदा होगा और विद्यालय में नियमित उपस्थिति हुआ पठन-पाठन में रुचि पैदा होगी । इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद फरहीम, पितामह यादव, रोशन आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।