Uncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरें

सरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाई….250 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त

सारंगढ़ संवाददाता चित्रसेन घृतलहरे 

सारंगढ़-बिलाईगढ़ // जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले के सभी थाना / चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन पर दिनांक 27/06/2024 को थाना प्रभारी सरिया उनि प्रमोद यादव को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की उड़ीसा तरफ से SML माजदा गाड़ी क्रमांक CG07BR9667 में एक व्यक्ति पत्तागोभी सब्जी बोरी के नीचे गांजा ले कर सरिया तरफ आ रहा है |

सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ़ एवं गवाहो के साथ भठली मार्ग में राइस मिल के पास घेराबंदी किया गया जो कुछ समय बाद SML माजदा वाहन क्र. CG07 BR 9667 ओड़िसा तरफ से आते दिखा जिसे रोककर वाहन चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम उदय नारायण, कछवाहा पिता राकेश कछवाहा निवासी दमोह, जिला दमोह मध्यप्रदेश बताया | गावाहो के समक्ष वाहन की तलासी लेने पर खाली कैरेट और पत्ता गोभी के बोरी के नीचे 07 बोरी में कुल 250 पैकेट प्रत्येक पैकेट का वजन एक किलो कुल 250 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 2500000(पच्चीस लाख रूपये) मिला |

उक्त मादक पदार्थ गांजा के खरीदी बिक्री एवं परिवहन करने के संबंध में आरोपी को नोटिस देने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताने पर बरामद कुल मादक पदार्थ गांजा 250 किलो कीमती 25000000 रु. घटना में प्रयुक्त SML माजदा वाहन क्र. CG07BR9667 कीमती 500000एक नग वीवो कम्पनी का मोबाइल कीमती 10000 कुल कीमती 3010000(तीस लाख दस हजार रूपये ) को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 20(B) NDSP ACT का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं | उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरिया उनि प्रमोद यादव, सहाउनि रामकुमार, प्र. आ. अर्जुन पटेल, नरेंद्र साहू, सुरेन्द्र सिदार, आर. राजकुमार, अमर खुटे, अनुज सिदार, विजय साहू और सम्पूर्ण थाना स्टॉफ का विशेष योगदान रहा |

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!