![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण देर से शुरू हुआ। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 68 रनो से पराजित करते हुए फाइनल मैच मे जगह बना लिया। कप्तान रोहित शर्मा लगातार दूसरे मैच मे अर्धशतक(39गेंद पर57)रन बनाये। अक्षर व कुलदीप ने 8ओवर मे 42रन देकर 6विकेट लिये। भारत ने यह फाइनल मैच 16•4ओवर मे ही जीत लिया। टी20 विश्वकप मे भारत तीसरी बार फाइनल मैच मे प्रवेश पा लिया है। 29 जून को भारत दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगा। दक्षिण अफ्रीका किसी विश्वकप फाइनल मे पहली बार पहुंचा है। अब भारत के टी20 विश्वकप फाइनल मैच मे शानदार जीत का हम भारतवासियो को इंतजार है।