vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ कैमूर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कैमूर जिले के सभी थाना अंतर्गत दीवा गस्ती के दौरान बैंक चेकिंग अभियान चलाया गया सुक्क्षा की नजर से संदिग्ध स्थानों पर लगातार पुलिस द्वारा भ्रमण किया जा रहा है ताकी विधी ब्यवस्था सही बनी रहे और साथ ही साथ संदिग्ध लोगों पर भी पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है ताकी पकड़े गए अपराधियों पर विधी संवत कार्रवाई की जा सके