नीट परीक्षा घोटाले को लेकर यूथ कांग्रेस द्वारा संसद का घेराव
जयपुर(विनोद खन्ना)देश में हुए नीट परीक्षा घोटाले को लेकर यूथ कांग्रेस द्वारा दिल्ली में संसद का घेराव किया गया सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र से इस घेराव का प्रतिनिधि यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव रामपाल डाबला द्वारा किया गया! उन्होंने बताया की देश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और राहुल गांधी व कांग्रेस युवाओं के साथ खड़ी है हम युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे मोदी सरकार अब भी तानाशाही कर रही है जो कि वह खुद बैसाखियों के सहारे पर है रामपाल डाबला ने टीम के कुलदीप, सचिन, मोनू, सोमवीर, सुनील, विकास, बंटी आज Indian Youth Congress के हजारों साथी NEET पेपर लीक और उससे जुड़ी धांधली का विरोध कर रहे थे।
लेकिन देश के लाखों युवाओं का भविष्य तबाह करने वाली तानाशाह मोदी सरकार से ये बर्दाश्त न हुआ।
हमारी आवाज दबाने के लिए मोदी सरकार के इशारे पर यूथ कांग्रेस के साथियों पर लाठियां बरसाई गईं और बर्बरता की गई।
पुलिस की ये लाठियां हमारा हौसला नहीं तोड़ पाएंगी। हम न्याय के लिए लड़ते रहेंगे, तानाशाह सरकार को सच के आगे झुकना ही पड़ेगा।