न्यूज चैनल : वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
न्यूज रिपोर्टर : अमित ठाकुर ( रायसेन )
जिला : रायसेन (मध्यप्रदेश )
दिनाँक : 27/06/2024
रायसेन स्थित अमोघ होटल में पीआईबी
(प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो) भोपाल द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से पत्रकार बंधुओ के लिए सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं कलेक्टर श्री अरविंद दुबे तथा पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल की विशिष्ट उपस्थिति में मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” आयोजित की गई कार्यशाला में जिला जनसंपर्क अधिकारी सुश्री अनुभा सिंह एवम अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपर महानिदेशक श्री प्रशांत द्वारा पीआईबी की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई तथा कलेक्टर एवम एसपी महोदय द्वारा कार्यशाला को संबोधित किया गया जिसमें
” सकारात्मक , रचनात्मक और विकासात्मक पत्रकारिता ” की बात कही गई , एवम मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री और सांची विधानसभा विधायक डॉक्टर प्रभुराम चौधरी द्वारा अपने उद्दबोधन में सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा समुचित विकास के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग की सहभागिता के महत्व पर प्रकाश डाला गया कार्यशाला में उपसंचालक कृषि एम. पी. सुमन ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं के साथ श्रीअन्न – ज्वार , बाजरा, कोदो, कुट्टी और सोयाबीन व धान की उन्नत किस्मों को कृषकों को उपलब्ध कराने की बात कही ।
ऊर्जा विकास निगम अधिकारी द्वारा सौर ऊर्जा सोलर पैनल की विस्तृत जानकारी देते हुए सरकार द्वारा उपभोक्ताओं हेतु सब्सिडी की जानकारी दी गई ।
वित्तीय विभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए श्री सोनी द्वारा सरकार द्वारा संचालित जनधन योजना , प्रधानमंत्री बीमा योजना पीएमएसईबी, पीएमजेजेवाई इत्यादि योजनाओं की जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों द्वारा समस्त विभागों के अधिकारियों से उपरोक्त सभी योजनाओं से संबंधित प्रश्न किए गए और जानकारी मांगी गई कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि दो प्रभु राम चौधरी जिला कलेक्टर श्री अरविंद दुबे जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास सहवाल द्वारा उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों को “पत्र सूचना कार्यालय भोपाल “द्वारा प्रेषित “सहभागिता प्रमाण पत्र “देकर पत्रकारों का सम्मान किया गया ।
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज देखने के लिए मेरे यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करें ।
https://youtube.com/@amitthakurnewschannel?si=HfUdd7ld09FJ_RiU
Email : iamamit38@gmail.com
Contact number: 9893837900
🙏🙏 धन्यवाद 🙏🙏