- रिपोर्टर -प्रकाश चंद मिश्रा
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज विदिशा
*एडिप योजनांतर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण परीक्षण हेतु शिविर शुक्रवार को*
—
भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को उज्जैन द्वारा भारत सरकार की एडिप योजनांतगर्त विदिशा जिले के पात्र दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण परीक्षण के लिए आज 28 जून 2024 की प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र विदिशा में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
ऐसे पात्र दिव्यांगजन परीक्षण शिविर में निम्न दस्तावेज जैसे- फोटो, आधारकार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र (यूडीआईडी कार्ड), समग्र आईडी, बीपीएल राशनकार्ड या आय प्रमाण पत्र तहसीलदार, सरपंच या वार्ड मेम्बर से जारी साथ लाना अनिवार्य है। अतः कृपया भारत सरकार की एडिप योजना अंतर्गत ऐसे दिव्यांगजन जिन्हे वैशाखी, व्हीलचेयर, ट्रायसाईकिल, मोटराईज्ड ट्रायसाईकिल इत्यादि सहायक उपकरण की आवश्यकता हो चिन्हांकन परीक्षण शिविर में उपस्थित होने हेतु अवगत कराना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाईन, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय एवं जनप्रतिनिधियों की मांग अनुसार 121 दिव्यांगजनों हितग्राहियों की सूची तैयार की गई है। इसके अतिरिक्त ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें सहायक उपकरण की आवश्यकता हो तथा पिछले पांच वर्षो में लाभ ना मिला हो परीक्षण शिविर में उपस्थित हेतु सूचित करें।
2,502 1 minute read