पीलीभीत। माधोटांडा थाना क्षेत्र के भैरों कला गांव में बुधवार की रात चारा मशीन पर चारा काटने को लेकर हुए विवाद में युवक ने चचेरे भाई की हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया।
जानकारी के बाद बृहस्पतिवार सुबह सीओ पूरनपुर आलोक सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतक के पिता ने भाई और भतीजे के खिलाफ थाने में हत्या की तहरीर दी है। गांव निवासी महेश चंद्र ने बताया कि उसके भाई रमेशचंद्र का घर आसपास में स्थित है। घर के नजदीक साझे की जमीन पर चारा मशीन लगी हुई है। बुधवार शाम उसका पुत्र गौरव उर्फ गुड्डू (30) मशीन पर चारा काटने गया था। आरोप है कि बड़े भाई के पुत्र राहुल ने चारा काटने से मना करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिसपर उसका पुत्र वापस घर आ गया। कुछ देर बाद बड़ा भाई अपने पुत्र के साथ घर में घुस आया और परिजनों के साथ मारपीट करनी शुरू दी।
राहुल ने गौरव के सिर पर कसी से प्रहार कर दिए। जिससे वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गया। आरोपी मौके से भाग गए। कुछ देर बाद गौरव की मौत हो गई। आरोप है कि पुलिस को रात में ही सूचना दी गई लेकिन कोई नहीं पहुंचा। फिर गुरुवार सुबह थाने जाकर घटना की तहरीर दी। जिसके बाद सीओ पूरनपुर आलोक सिंह, एसओ माधोटांडा अचल कुमार पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और जानकारी की। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुख्य आरोपी राहुल को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घटना से गांव में हड़कंप मचा रहा।