
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ
दिनांक-26.06.2024 को समाहरणालय, सभागार, भभुआ में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजना-यथा PMEGP एवं PMFME में ऋण स्वीकृति एवं वितरण हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का शुभारंभ जिला पदाधिकारी, कैमूर के द्वारा किया गया। कैम्प में उद्योग विभाग के सहायक उद्योग निदेशक, पटना, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, कैमूर, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक, डी०आर०पी० एवं उद्यमीगण उपस्थित हुए। आज के कैम्प में PMEGP योजनान्तर्गत SBI द्वारा कुल 144 लाख (एक करोड़ चौवालीस लाख) रुपये की स्वीकृति, इंडियन बैंक 20 लाख, पंजाब नेशलन बैंक द्वारा 10 लाख, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 13.10 लाख, बैंक ऑफ इंडिया 5 लाख, केनरा बैंक 8 लाख, सेंन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया 7.96 लाख, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक 25.7 लाख, यूनियन बैंक द्वारा 5.02 लाख रुपये का स्वीकृति प्रदान किया गया। अन्त में सधन्यवाद कैम्प का समापन किया गया।