पत्रकार मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा
–मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना-
रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से वीसी के जरिए नागरिकों ने सुना मुख्यमंत्री नायब सिंह का संबोधन
दादरी व महेंद्रगढ़ के 1146 गरीबों को मिला एक मरला प्लाट का प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
नारनौल में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में डीसी मोनिका गुप्ता ने वितरित किए प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
लाभार्थी बोले, सरकार ने प्लाट देकर उनके जीवन में नया उजियारा लाने का काम किया
महेंद्रगढ़ नारनौल, 26 जून। हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आज चरखी दादरी व महेंद्रगढ़ शहर के 1146 गरीब नागरिकों को एक मरला (30 वर्ग गज) के प्लाट का प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर दिया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वेब कास्टिंग के जरिए नागरिकों को संबोधित किया। राज्य के कुल 14 शहरों में इसी प्रकार से कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। वहीं नारनौल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची तथा चरखी दादरी व महेंद्रगढ़ के लाभार्थियों को प्रोविजनल एलॉटमेंट लेटर वितरित किए।
लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उपायुक्त ने कहा कि यह पहल गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली है। हर व्यक्ति का अपना घर होने का सपना होता है। गरीब व्यक्ति का जीवन सरल करना जिला प्रशासन व सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।
उन्होंने कहा कि मनुष्य को तीन मूलभूत सुविधाओं की जरूरत होती है। इनमें रोटी कपड़ा और मकान सबसे जरूरी है। रोटी और कपड़ा का जुगाड़ तो गरीब व्यक्ति कहीं से भी कर लेता है। गरीब का खुद का मकान होने का सपना सबसे बड़ा सपना होता है। आज एक ही दिन में इतने बड़े स्तर पर लोगों का यह सपना पूरा हुआ है।
उन्होंने बताया कि इस योजना में उन परिवारों को शामिल किया गया है जिनकी परिवार पहचान पत्र में सत्यापित वार्षिक पारिवारिक आय 1.80 लाख रुपए से कम है।
महेंद्रगढ़ शहर में 438 परिवारों तथा चरखी दादरी शहर में 708 परिवारों को (जिनमे घुमंतू जाति, विधवा श्रेणी, अनुसूचित जाति व अन्य (सभी को) इस योजना के तहत लाभान्वित किया गया है। शेष बचे हुए लोगों को योजना का लाभ शीघ्र ही इस योजना के दूसरे चरण में दिया जाएगा।
इस मौके पर जिला नगर आयुक्त महावीर प्रसाद, जिला परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, एसडीएम नारनौल डॉ जितेंद्र सिंह, नगराधीश मंजीत कुमार, बीजेपी के जिला अध्यक्ष दयाराम यादव, हाउसिंग फॉर ऑल के एक्सईएन पुनीत वर्मा, एसडीओ अरविंद कुमार, एस्टेट मैनेजर जगदीश वर्मा तथा एसडीओ अंकुर के अलावा अन्य अधिकारी थी मौजूद थे।
लाभार्थी बोले, सरकार ने प्लाट देकर उनके जीवन में नया उजियारा लाने का काम किया
मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्रोविजनल एलॉटमेंट लेटर लेने आई चरखी दादरी की वीना, नीतू व अनु देवी ने बताया कि उनके पास रहने के लिए कोई घर नहीं था। राज्य सरकार ने एक मरला का प्लॉट देकर उनके जीवन में नया उजियारा लाने का काम किया है।
वही महेंद्रगढ़ शहर से तृप्ता देवी, कांता सरोज व कमलेश ने बताया कि शहर में घर होना उनके परिवार का सपना था। मजदूरी करके केवल बच्चों का भरण पोषण ही हो रहा है। राज्य सरकार ने इतनी अच्छी जगह पर एक मरला का प्लाट देकर उनका अपना घर होने का सपना पूरा करने का कार्य किया है।
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह का इस तरह से गरीबों के लिए योजना चलाने के लिए आभार व्यक्त किया है। उनके सिर पर भी अब जल्द ही अपनी छत होगी। उनके जीवन का यह सबसे बड़ा तोहफा है। अब वे अपने बच्चों का भरण पोषण और बेहतर तरीके से कर पाएंगे।