Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंप्रताप गढ़

दामिनी पाण्डेय की सूचना पर प्रयागराज में रक्तदान संस्थान ने दिया डायलिसिस हेतु रक्त

मो. डिगरी की सूचना पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती महिला को दिया रक्त

दामिनी पाण्डेय की सूचना पर प्रयागराज में रक्तदान संस्थान ने दिया डायलिसिस हेतु रक्त

सत्यार्थ शॉपिंग हॉल के कैशियर की सूचना पर रूमा हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को दिया गया रक्त

रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय की कुशल निर्देशन में संस्थान के सहयोगी मोहम्मद डिगरी की सूचना पर सोनेलाल पटेल राजकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय प्रतापगढ़ के एमएसडब्ल्यू वार्ड में भर्ती मरीज रोजाना बानो उम्र 82 वर्ष निवासी पट्टी प्रतापगढ़ जिनका फीमर हड्डी का ऑपरेशन होना है। उपचार हेतु एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष द्वारा संस्थान का डोनर कार्ड देकर नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया। परिजनों ने आभार व्यक्त किया।

इसी क्रम में सत्यार्थ शॉपिंग हॉल के कैशियर संजय की सूचना पर रुमा हॉस्पिटल प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज हनुमत सिंह उम्र 60 वर्ष निवासी अजीत नगर, सदर प्रतापगढ़,जो सीवियर एनीमिक है उनके उपचार हेतु रक्तदाता के अभाव में संस्थान का रक्तदाता कार्ड देकर एक यूनिट रक्त जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष द्वारा उपलब्ध कराया गया। परिजनों ने आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में संस्थान की जिलाध्यक्ष प्रयागराज दामिनी पांडेय की सूचना पर डॉ अनुराग सिंह किडनी केयर सेंटर प्रयागराज में भर्ती मरीज सुभाष चौधरी उम्र 40 वर्ष निवासी टैगोर टाउन प्रयागराज, जिनकी डायलिसिस होनी है, हीमोग्लोबिन अत्यधिक कम होने के कारण रक्तदाता के अभाव में एक यूनिट रक्त टीवी सप्रू हॉस्पिटल प्रयागराज के रक्त कोष द्वारा संस्थान का रक्तदाता कार्ड देकर उपलब्ध कराया गया। परिजनों ने आभार व्यक्त किया।
आज के इस मौके पर निर्मल पांडेय, दामिनी पांडेय, मोहम्मद डिगरी, पवन नंदन भट्ट, रोहित कुमार, मूरत लाल यादव, संदीप मिश्रा, कुसुम लता गुप्ता, डॉ उत्तम सिंह यादव, जय किशन आदि लोग मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!